पूर्व सपा एमएलसी के पिता के त्रयोदशी कार्यक्रम में टूंडला पहुंचे अखिलेश यादव

मीडिया से बातचीत में महंगाई बेरोजगारी बिजली समस्या को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को पूर्व सपा एमएलसी उदयवीर धाकरे के पिता कृपाल सिंह धाकरे के निधन पर उनके त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने टूंडला हाइवे स्थित सत्कार मैरिज होम पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व एमएलसी के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतृप्ति परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं पूर्व चेयरमैन प्रकाश चंद्र मौर्या के पिता व एत्मादपुर से सपा के पूर्व विधायक चंद्रभान मौर्या के हुए निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर महंगाई बेरोजगारी और बिजली समस्या को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है आटा तेल जरूरत की सभी चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं। पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार हैं। किसान को एमएसपी नहीं दी जा रही है। प्रदेश में समय से बिजली नही मिल पा रही है। बिजली संकट को मुखमंत्री जी अपने मंत्री पर डाल रहें हैं खुद जिम्मेदारी नहीं ले रहे। गरीबों को सरकारी अस्पतालों में सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है। बलिया व प्रदेश के अन्य जनपदों में समय पर इलाज़ न मिलने से गरीब मजदूर किसानों की मौत हो रही है।अस्पतालों में दवाई नहीं है। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कितने ज़िला अस्पताल बनवाए हैं कितने पॉवर प्लांट लगाए इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है। फिर कौनसा विकास कर रही है। सरकार देश में पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है।वहीं पहलवान बेटियों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार बेटियों को न्याय नहीं दे पा रही है। भाजपा नेता थानों से जबरन अपराधियो को छुड़ा रहे हैं।2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी और अराजकता से जनता त्रस्त हो चुकी है। 2024 में भाजपा का जाना तय है। समाजवादी पार्टी गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लडेगी। इस दौरान सपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले