
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़। गांव कादराबाद में बिजली के तारों से निकलीं चिंगारी से कोल्हू में लगी अचानक आग लग जाने के कारण लाखों रूपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। उत्तराखंड के शहर रूड़की के गांव पनियाला चंदापुर निवासी मुस्तकीम अहमद अफजलगढ़़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कादराबाद में काफी समय से एक कोल्हू मजदूरों की मदद से चलाकर परिवार का जीवनयापन करता हैं। बुधवार को दोपहर करीब पौने एक बजे तेज रफ्तार से हवाएं चलने शुरू हो गई और विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी उनके छप्परनुमा घर पर आ गिरी। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। कोल्हू पर काम कर रहे शकील अहमद की नजर आग पर पड़ी तो उसने चिल्लाने शुरू कर दिया आग लगता देख ग्रामीण उनके की ओर दौड़ पड़े। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया,तब तक कोल्हू स्वामी मुस्तकीम अहमद के मजदूरों सहित उनका सामान गुड़,रजाई गन्ना,पत्ती,खाने पीने का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने से करीब पांच लाख रूपये से अधिक का नुकसान हो गया। गांव कादराबाद में घटनास्थल पर पहुंचकर सीओ भरत कुमार सोनकर,थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन, हल्का इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने कोल्हू पर लगी आग की पीड़ितों सहित ग्रामवासियों से घटना की जानकारी ली। और फायर ब्रिगेड विभाग को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक पीड़ित का सामान जल राख हो गया था। उधर लेखपाल शीशराम सिंह ने बताया कि शीघ्र ही तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही है।