
भास्कर समाचार सेवा
सैफनी/रामपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में चकरोड पर कब्ज़े की शिकायत लेकर पहुंचे किसान की शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम को तुरंत मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराने का दिया आदेश। शनिवार को तहसील सभागार में हुए डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में सैफ़नी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का रहने वाला ओमवीर सिंह पुत्र सूरज सिंह चकरोड पर कब्जे की शिकायत को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ था । रोड पर कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी रामपुर रविंद्र कुमार मांदड़ ने कानून गो और हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर चकरोड को कब्जा मुक्त कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। डीएम के आदेश को एसडीएम शाहाबाद सुनील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए देर रात हल्का लेखपाल सिपाही लाल के साथ मोके पर पहुंचे और ट्रैक्टर से चकरोड को कब्जा मुक्त कराया। एसडीम द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी प्रेषित कर दी गई है।