
– जय जगन्नाथ के जयकारे से वातावरण हुआ भक्तिमय
– भगवान का मनमोहक श्रृंगार देख श्रद्धालु भाव विह्वल
– श्रीहरि के दर्शन कर श्रद्धालु भक्ति-विभोर, ली सेल्फी
मीरजापुर, (हि.स.)। हरे राम-हरे कृष्णा… संकीर्तन की धुन पर थिरकते श्रद्धालु और प्रभु का गुणगान करते चल रहे कृष्ण भक्त। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की शहर के लोगों में होड़ सी मच गई। भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मनोहारी सूरत सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। रथयात्रा का शहर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हरे-रामा-हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखा।
त्रिमोहानी से निकली रथयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पूर्व विधायक कैलाश चैरसिया आदि शामिल हुए। रथयात्रा निकलने से पूर्व विशेष आरती की गई। भगवान को विधिवत स्नान कराकर वस्त्र अलंकार आभूषण व मनमोहक पुष्प-मालाओं से श्रृंगार किया गया था। भक्त श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए देर तक खड़े होकर अपनी-अपनी बारी की प्रतिक्षा करते नजर आए।
जगन्नाथ यात्रा शहर के कई प्रमुख मार्गों एवं बाजारों से होकर निकली, जो गजिया टोला स्थित श्रीठाकुर प्रसाद राम जानकी मंदिर पर पहुंची। पूरा शहर भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा। बैंड-बाजा के साथ शुरू हुई रथयात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। सभी एक जैसी वेशभूषा में दिखे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए सड़कों पर भक्तों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ यात्रा को देखने के लिए ठहर गई। हर कोई इन पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा का केसर, चंदन, पंचामृत आदि से अभिषेक किया और आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रीहरि के दर्शन कर श्रद्धालु भक्ति विभोर होकर नृत्य करने लगे।
दिव्य रथ खींचने को दिखा उत्साह
श्रद्धालुओं में दिव्य रथ को खींचने के प्रति भारी उत्साह रहा। भक्त हरे कृष्ण.. हरे राम.. के मंत्र का जाप और कई श्रद्धालु झांझ, मंजीरे और मृदंग की थाप पर संकीर्तन करते चल रहे थे। रथ के आगे श्रद्धालु झाडू से मार्ग की सफाई करते चल रहे थे। यात्रा के दौरान जगह- जगह रंगोली सजाई गईं। जगन्नाथ के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा और भक्ति में लीन होकर भक्त झूमते नजर आए। रथयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी सड़क किनारे खड़े लोग वैसे-वैसे जुड़ते जा रहे थे। यात्रा के चलते शहर में जाम लगा रहा। रथ यात्रा के पीछे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।