लखनऊ : आकाश हत्याकांड में दो भाई सहित तीन गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व कार भी बरामद

लखनऊ, (हि.स.)। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में 18 जून को दोस्तों के साथ पार्टी करने गए 12वीं के छात्र आकाश की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया है। हत्या के आरोप में दो भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लखीमपुर खीरी निवासी अभय प्रताप सिंह, उसका भाई मयंक और मनमोहन सिंह उर्फ देवांश को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू एवं कार भी बरामद हुई है।

पूछताछ में पता चला है कि ऋषभ ने अभय से पन्द्रह सौ रुपये उधार लिए थे। वापस करने को लेकर उनका झगड़ा हुआ था। इस पर आकाश ने अपने दोस्त ऋषभ का पक्ष लेते हुए अभय सिंह को गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी थी। इससे आक्रोशित होकर अभय अपने भाई मयंक और मनमोहन को कार में बैठाकर घटना वाली रात अविनाश के घर पहुंच गया। तीनों ने आकाश पर चाकू से वार करके गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। साथी दोस्तों ने आकाश को इलाज के लिए केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 18 जून को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बेटे की मौत के मामले में पिता जगदीश कश्यप ने तहरीर देकर हत्यारोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले