24 करोड़ रुपये से होगा नाला नालियों और सड़कों का कायाकल्प

नगर पालिका परिषद मिलक में पेयजल व्यवस्था मे भी होगा सुधार

भास्कर समाचार सेवा

मिलक़/रामपुर। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक में नाले, नालियों और सड़क निमार्ण सहित पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु लगभग चौबीस करोड़ रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी अब जल्द नालो और सड़को का कायाकल्प होगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीक्षा गंगवार की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक अपराहन 12:00 बजे से पालिका सभागार में शुरू हुई जिसमें सबसे पहले वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट पेश किया गया जिसमें पालिका को अपने संसाधनों और राज्य वित्त,15 वां वित्त सहित सड़क सुधार योजना, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना जल निकासी योजना में 29 करोड़ 2 लाख 88 हज़ार रुपये की आय होने की उम्मीद है। इसके सापेक्ष नगर पालिका द्वारा वित्तीय वर्ष में साप्ताहिक बाजार में फ़डो के ऊपर पिलर लगाकर दुकानों के निर्माण,पानी की निकासी हेतु नाले नालियां निर्माण,सभी वार्डो मे इंटरलॉकिंग निर्माण सहित पेयजल व्यवस्था हेतु पालिका क्षेत्र में तीस प्याऊ और पच्चीस इंडिया मार्का हैंड पंप लगाने के प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। इसके अलावा नसीराबाद स्थित गौशाला के विकास और रखरखाव पर भी बोर्ड में प्रस्ताव पास हुए ज़िस पर 23 करोड, 79 लाख,50 हज़ार रुपये व्यय होगा इस वित्तीय वर्ष में पालिका को 5 करोड़ 23 लाख 38 हज़ार रुपये का लाभ होने की संभावना है। इसके अलावा सभासदों की ओर से नगर के रामलीला मैदान और उद्यान विभाग की नर्सरी की भूमि को नगर पालिका हस्तांतरित को कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई वहीं नगर पालिका क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शीघ्र कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हो गया। इसके अलावा सभी उपस्थित सभासदों ने अपने अपने वार्डों के विकास कार्य कराने हेतु भी प्रस्ताव पालिका अध्यक्ष को दिए। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी सी.के सिंह ने किया। इस अवसर पर सभासद आसिफ़ खान, स.अमरजीत सिह माटा, गोपेशवर गंगवार, विजय गंगवार, आसिम रज़ा खान, विक्की रुहेला, लक्ष्यवीर गंगवार, शहनाज़, भगवानदास, आसिफ खान, नाज़िम खान, रेशमा, रामकीरत, प्रखर वशिष्ठ सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें