आईईए का नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू

भास्कर समाचार सेवा

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंटरप्रेनेयोर एसोसिएशन में चुनावी विगुल बज चुका है। आईईए के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होना है। चुनाव समिति से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों पदों पर चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। इसके बाद नाम वापसी का मौका दिया जायेगा। इसके पश्चात 8 जुलाई को वोटिंग होगी।
आईईए के सदस्यों की आम सहमति से चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सात सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। चुनाव समिति के अध्यक्ष अंकित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का गठन 2020 में हुआ था। वर्तमान समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिलाकर करीब 500 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में ही आईईए ने उद्यमियों का भरोसा जीता है, इसीलिए आईईए के सदस्यों में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था के गठन के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है, इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अंकित गोयल ने बताया कि 8 जुलाई को उद्यमियों को मतदान स्थल पर आकर ही अपने मत का प्रयोग करना होगा। आनलाइन या अन्य किसी भी तरीके से वोट नहीं डाला जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें