विधानसभा उपचुनाव : यूपी की 11 सीटों पर मतदान शुरू, 109 बाहुबली उम्मीदवार मैदान में

Image result for उप्र विस उपचुनाव:

लखनऊ । प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। फिलहाल मतदाता घरों से धीरे-धीरे मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं और अभी कतारें नजर नहीं आ रही हैं।

जिन सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गया है, उनमें सहारनपुर जिले की 07-गंगोह, 37-रामपुर, अलीगढ़ जिले की 77-इगलास (अ.जा.), 175-लखनऊ कैन्टोनमैन्ट, कानपुर नगर की 212-गोविन्दनगर, चित्रकूट जिले की 237-मानिकपुर, 248-प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले की 269-जैदपुर (अ.जा.), अम्बेडकरनगर की 280-जलालपुर, बहराइच की 282-बलहा (अ.जा.) तथा मऊ जिले की 354-घोसी है।

इनमें गंगोह सीट पर 11, रामपुर सीट पर 07, इगलास सीट पर 07, लखनऊ कैन्टोनमैन्ट सीट पर 13, गोविन्दनगर सीट पर 09, मानिकपुर सीट पर 09, प्रतापगढ़ सीट पर 11, जैदपुर सीट पर 07, जलालपुर सीट पर 13, बलहा सीट पर 11 तथा घोसी सीट पर 11 उम्मीदवार है। इस तरह उपचुनाव में कुल 109 उम्मीदवार हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में 41.08 लाख (4108328) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 22.13 लाख (2213466) पुरुष, 18.94 लाख (1894724) महिला तथा 138 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

उप चुनाव में कुल 109 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपचुनाव में कुल 4529 मतदेय स्थल तथा 2307 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक तथा 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं। इसके अतिरिक्त 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 520 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1142 भारी वाहन, 1263 हल्के वाहन तथा 21584 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

उप चुनाव में मतदान के लिए 5435 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट तथा 5888 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। किटिकल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र परिसर में जितने भी वोटर लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन ग्यारह में से नौ सीटें जीती थीं। वहीं रामपुर की सीट सपा और जलालपुर सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी।

इस बार भाजपा अपने सहयोगी अपना दल (एस) के साथ चुनाव लड़ रही है। अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ सीट पर उम्मीदवार उतारा है। सपा ने रालोद के लिए अलीगढ़ की इगलास सीट छोड़ी थी, लेकिन उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया। अब सपा के सुधाकर सिंह घोसी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सियासी मैदान में हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार खड़े किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट