
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। रोटरी क्लब साहिबाबाद ने अपने नए साल की शुरुआत में दो परियोजनाओं की शुरुआत की, इस दौरान पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में अपने गृह आश्रम में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान अमरूद, चीकू, जामुन, नींबू, चांदनी, गुड़हल, करीपत्ता, चंपा, रात की रानी आदि सभी फल-फूल वाले कुल 51 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और समिति के अध्यक्ष प्रियतोष गुप्ता मौजूद रहें। उन्होंने पूजा गुप्ता और उनकी टीम को बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों ने इस अनूठी पहल का समर्थन किया और कहा कि पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए हमें अपने जीवन में पौधे लगाने की जरूरत है। आश्रम में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों (प्रभु जी) को भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. सौरभ गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर संदीप मिगलानी, आईआईटी रूड़की के नोडल अधिकारी सीएसआर राकेश खरे मौजूद रहे। सीएसआर राकेश खरे ने पौधारोपण अभियान में समर्थन करने के लिए पांच हजार एक सौ पौधे लगाने की मंजूरी दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ इनमांतक क्लब के सदस्य राकेश छारिया, संजय गर्ग, अरुण शर्मा, अरुण अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, आशीष दास, पुनीत गुप्ता मौजूद रहे।