
बिजलीघर, भण्डार केन्द्र पर पहुंचीं प्रबंधक निदेशक, दिए दिशा-निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबन्ध निदेशक ने मंगलवार को बिजलीघर, भण्डार केन्द्र और विद्युत कार्यशाला खण्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी द्वारा 33/11 केवी बिजलीघर यमुनापुरम-प्रथम, हाईडिल कॉलोनी बुलन्दशहर, विद्युत भण्डार केन्द बुलन्दशहर एवं विद्युत कार्यशाला खण्ड बुलन्दशहर का औचक निरीक्षण किया। 33/11 केवी बिजलीघर यमुनापुरम-प्रथम पर उन्होंने ट्रांसफार्मर, विद्युत सप्लाई, फाल्ट आदि की समीक्षा की। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवधान की सूचना प्राप्त होते ही फाल्ट को तत्काल ठीक कराया जाए।

विद्युत व्यवधान ठीक करने में किसी भी शिथिलता के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। विद्युत कार्यशाला खण्ड एवं विद्युत भण्डार केन्द्र बुलन्दशहर का निरीक्षण करने पर प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिए कि विद्युत भण्डार केन्द्रों पर सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता मिथिलेश कुमार गुप्ता एवं स्टॉफ आफिसर उपस्थित रहें।क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाएबुलन्दशहर वर्कशॉप का निरीक्षण करने पर प्रबन्ध निदेशक ने बिजली की आपूर्ति क्षतिग्रस्त वितरण परिवर्तकों की स्थिति, कार्यशाला में परिवर्तकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए।शिकायतों का शीघ्र निस्तारण होउन्होंने कहा, विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे गर्मी में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।