दूध व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने कर दिया खुलासा

देहात कप्तान के नेतृत्व में 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर इलाके में विगत दिवस हुई दूध व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर लूट का लोनी बॉर्डर, लोनी पुलिस और देहात स्वाट टीम द्वारा शानदार ढंग से खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। देहात कप्तान शुभम पटेल के नेतृत्व में बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम और असलाह भी बरामद किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देहात कप्तान शुभम पटेल ने बताया कि 30 जून को वादी नीरज कुमार पुत्र सुरेश शुक्ला द्वारा सूचना दी गई कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों द्वारा उनसे गन पॉइंट पर 4 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत किया गया और सर्विलाइंस टीम और मैनुअल मुखबिर तंत्र के द्वारा बदमाशों की सुरागकसी की जा रही थी। इसी बीच देहात स्वाट टीम द्वारा पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। और उनके कब्जे से लूट के एक लाख 86 हजार और एक अन्य लूट के 5 हजार रुपए के अलावा पांच तमंचे, दो चोरी की बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम विक्की उर्फ विक्रांत, योगेश धामा, अमित शर्मा, शिवम तोमर और प्रवेश बताया है। पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के बदमाश हैं। जो आए दिन लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करते हैं। देहात स्वाट टीम लोनी बॉर्डर और लोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शानदार खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है और बदमाशों से पूछताछ की जा रही है अब तक उन्होंने और कितनी घटना को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक