
पूर्व पति और उसकी महिला मित्र पर लगाए फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने के आरोप
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। हॉट सिटी गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन की वंशज और फ़िल्म अभिनेत्री अलीसा खान ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्र को एक शिकायत पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है। पत्र में उन्होंने अपने पूर्व पति वसीम अख्तर और नगमा अली खान पर फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी और चरित्रहनन पोस्ट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। खास बात यह है कि उन्होंने पत्र के साथ फेसबुक के स्क्रीनशॉट भी संगलन किए है। अलीसा खान ने पत्र में लिखा कि उनका निकाह 14 जुलाई 2021 को वसीम अख्तर से हुआ था। शादी के पहले से ही वसीम नगमा अली खान के अभिन्न मित्र है। वसीम से शादी करने के कारण नगमा उनसे रंजिश रखती है। उन्होंने यह भी लिखा कि फेसबुक पर उनको लेकर नगमा ने अशोभनीय टिप्पणी की है और उन्हें चरित्रहीन बताते हुए उनका नंबर भी लोगों को दिया जा रहा है। अलीसा खान ने बताया कि उनका डेढ़ साल पहले वसीम से तलाक हो चुका है और कई महीनों से फेसबुक भी प्रयोग नहीं कर रही है लेकिन कुछ दिन पूर्व जब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट खोला तो देखा कि नगमा अली खान ने उनका फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी की है। इसके अलावा उन्हें चरित्रहीन बताते हुए उनका नंबर भी कई लोगों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह दो बेटियों की माँ है और इस तरह की टिप्पणी से उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। इस संबंध में उन्होंने गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र भेजा है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।