
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। किरतपुर पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया। उल्लेखनीय है कि18. जून 23 को सोनू कुमार पुत्र सौनाथ सिंह निवासी ग्राम गनौरा थाना कोतवाली देहात ने अपने रैडमि मोबईल चोरी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियो की धड पकड का अभियान चला रखा है जिसमे थाना किरतपुर के उपनिरिक्षक मुकेश कुमार ने वडी सफलता प्राप्त कि उन्होंने विनित कुमार पुत्र भूदेव सिंह व निगम पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर साहू को गिरफ्तार किया जबकि उनके दो साथी फरार चल रहें हें। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त गोलू पुत्र रामेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गधेली थाना कोतवाली देहात, शिवा पुत्र सतपाल ग्राम इस्लामपुर साहू थाना किरतपुर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कांस्टेबल मोनू कुमार .व . सोनू कुमार थाना किरतपुर ने गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभायी।