खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली से मौत


भास्कर समाचार सेवा
रायपुरसादात(बिजनौर)। खेत में काम करते समय एक कृषक की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के 5 बच्चे थे घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम चमरू नवादा ग्रामपंचायत बेदार वक्त पुरजादो निवासी संजय पुत्र कृष्णा कश्यप उम्र करीब 45 वर्ष आज दोपहर भारी बारिश के दौरान अपने खेत पर परिजनों के साथ काम कर रहा था।  अचानक आकाश से तेज बिजली कड़ कड़ा कर खेत में फैल गई खेत में काम कर रहे सभी लोग घबरा गए, लग रहा था मानो खेत में तार बिछे हो संजय खेत के एक कोने पर अलग काम कर रहा था। खेत से निकलकर परिजनों ने देखा तो संजय औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। उसका मुंह झुलस गया था पेट पर एक बारीक सुराग दिखाई दे रहा था।  संजय को परिजन आनन-फानन में उठाकर नजीबाबाद एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया। मृतक के 5 बच्चे थे। घटना के बाद संजय के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने ग्राम प्रधान रविंदर सिंह के साथ पहुंचकर थाना नगीना देहात पुलिस को इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस से कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी रहे करीब 1 सप्ताह से लगातार हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कृषक भी खेतों में काम करने में असमर्थ हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक