6 कांवड़ियों की मौत से राली चौहान में मातम का माहौल

पांच सदस्य कमेटी का गठन, बिजली विभाग की लापरवाही आ रही सामने

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। राली चौहान का हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। कांवड़ गांव में आने से पूर्व ग्रामीणों ने जेई से शटडाउन की मांग की थी। जिसे जेई ने गंभीरता से नहीं लिया। डीएम की ओर से एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। सुबह ढाई बजे के आस-पास मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पीएम हाउस पर हंगामा कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस को दौड़ा लिया। अधिकारियों ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। गांव में भारी पुलिस को तैनात किया गया है।गौरतलब है, थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान निवासी कांवड़ियां हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर देर रात्रि लौट रहे थे। गांव से एक किलो मीटर पहले 25 फिट ऊंची डाक कांवड़ का डीजे का फ्रेम ऊपर से गुजर रही 11 हजारी लाइन से टकरा गया, जिससे उसमें करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर चार कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो कांवड़ियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो सगे भाई और चाचा-भतीजा भी है। हिमांशु (14), प्रशांत (16) पुत्रगण सुरेश सैनी, लक्ष्मी (45) पुत्र भगीरथ, भतीजा मनीष सैनी (18) पुत्र सुशील, महेंद्र (45) पुत्र कमलू व लक्ष्य (12) पुत्र सुनील हादसे का शिकार हो गए, जबकि 16 कांवड़िए झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेई पर लगाए गंभीर आरोपग्रामीणों ने आरोप लगाया, जेई मनोज कुमार से शटडाउन मांगा था। जिसे जेई ने गंभीरता से नहीं लिया। कई बार कॉल किया, बाद में जेई ने मोबाइल बंद कर लिया। कुछ देर तक सप्लाई बंद रही, लेकिन बाद में फिर चालू कर दी गई। अगर जेई इसे गंभीरता से लेते तो घटना होने से बच सकती थी।ग्रामीणों ने की एचटी लाइन हटवाने की मांग11 हजार की लाइन को दो साल पहले खींचा गया था, हालांकि एक तरफ पहले से ही 440 वोल्टेज की लाइन खींची हुई है। ग्रामीणों ने बताया, 11 हजार की लाइन जिस समय खींची गई थी, तब भी विरोध किया गया था। कहा, रास्ते के दोनों तरफ बिजली की लाइन होने से भविष्य में भी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने एचटी लाइन को हटवाने की मांग की है।सरकारी नौकरी व 50 लाख की मांग रात्रि ढाई बजे के आस-पास मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पीएम हाउस पर हंगामा कर दिया। एक कंपनी पीएसी, भावनपुर, परीक्षितगढ़, मेडिकल, गंगानगर, नौचंदी आदि थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा लिया। मृतक लखमी के भाई ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मृतक के परिवार को नौकरी और 50 लाख व घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। ये कहना है एमडी पावर काहादसे की सूचना के बाद रात्रि एक बजे एमडी पावर चेत्रा वी आनन्द अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने झुलसे लोगों का हाल जाना। एमडी ने कहा, घटना की उच्च स्तरीय जांच ऊर्जा विभाग के निगम द्वारा की जा रही है। जांच के परिणाम आने के बाद नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी। ये कहना है डीएम काघटना कैसे हुई इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में गठित कमेटी में एसपी ट्रेफिक, विद्युत विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। संयुक्त टीम की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। ये कहना है आयुक्त काकमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा, डीएम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसकी जांच शुरू हो गई है। विद्युत विभाग की ओर से भी जांच शुरू हो गई है। मौके पर टीम भी मौजूद है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।हादसे में झुलसे लोगों के नामविशाल पुत्र सुरेश चंद सैनी, अजय पुत्र सुरेश चंद सैनी, अभिषेक पुत्र विनोद सैनी, योगेश पुत्र शम्मी सैनी, रोहताश पुत्र कहार सैनी, प्रदीप पुत्र बिजेंद्र सैनी, अनुज, विनीत पुत्र सुशील, सहेंसर सैनी पुत्र खेमचंद सैनी, मोहित पुत्र जयवीर सैनी, प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी, हिमांशु पुत्र सुरेश चंद सैनी, सूरज पुत्र सुभाष सैनी, सचिन पुत्र जयपाल सैनी।घटनास्थल पर पहुंचें सपा जिलाध्यक्षसूचना लगते ही सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचें। बिजली विभाग के जेई के निलंबन तथा हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। सपा नेता शैंकी वर्मा ने कहा, राली चौहान में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कांवड़ियों के साथ हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौतों पर समाजवादी पार्टी शोक व्यक्त करती है। हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि मृतकों के परिवार को 20 लाख तथा घायलों के परिवार को 5 लाख मुआवजा दिया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक