निजी संपत्ति में लग रहे इतवार के पैठ बाजार को प्रशासन ने बंद कराया, छोटे दुकानदार व ग्राहक मायूस


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।सैकडो साल से निजी सम्पत्ति में लग रहे इतवार बाजार पैठ को प्रशासन द्वारा नही लगने देने से गरीब छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वही पैठ में घरेलू सामान खरीदने वाले भी मायूस हो कार वापस चले गए।
बिजनौर रोड पर मोहल्ला कोटला में सैकड़ों वर्षों से इतवार बाजार पैठ लगता है। जिसमे नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हफ्ते भर का घरेलू सामान खरीदते है । वही गरीब छोटे दुकानदार बाजार से सामान ला कर फड़ लगा कर अपने परिवार को पाल रहे हैं।
रविवार की सुबह जब सब्जी, नमक, मिर्च, फल एवम कपड़ा आदि घरेलू सामान का फड़ लगाने वाले दुकानदार जब अपना फड़ लगाने लगे तो पुलिस ने फड़ वाले गरीब दुकानदारों को भगा दिया। और कहा कि उपर से आदेश आया है। अब बाजार नही लगेगा। यह सुन सभी दुकानदारों में हडकम मच गया । उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि वे दुकानदारी करने के लिए समान उधार लेकर आए थे। उसका भुक्तान कैसे किया जाएगा। दुकानदारों ने मायूस होकर रोते हुए कहा कि सब्ज़ी व फल वगैरा खराब हो जाएंगे। अगर पहले बता दिया जाता तो सामान नहीं खरीदते और उन्हें नुकसान उठाना नही पड़ता।
भू स्वामी चांद खा ने बताया कि जहा इतवार बाजार लगता है वो जमीन उनके परिवार की है । उक्त बाजार लगभग सौ साल से लग रहा है। पुलिस ने आकर बंद करा दिया है। उन्होंने बताया कि वे अधिकारियों से जानकारी करेगे। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय वर्धन तोमर ने बताया कि किसी निजी सम्पत्ति में भी कोई बाजार नगर पालिका परिषद या जिला पंचायत से परमिशन ले कर ही लगाया जा सकता है। उक्त बाजार लगाने के लिए कोई परमिशन नही ली गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक