
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह ने ग्राम बुडगरी और असगरपुर आदि ग्रामों में किसानों की मालन नदी का पानी आने से बरबाद हुई फसलों का जायजा लेते हुए सरकार से किसानों को बरबाद फसल का मुआवजा देने की मांग की।मंगलवार को चौधरी दिगंबर सिंह और ब्लॉक किरतपुर के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और सभी किसानो के साथ मालन नदी के उफान से ग्राम असगरपुर, बुडगरी, टोडरपुर और नौरंगपुर मे गन्ने व चारे कि फ़सल बरबाद होने का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने खेतो में जाकर पीड़ित किसानों से हालचाल जाना।उन्होंने बताया कि ग्राम बुडगरी में मालन नदी पर लगभग 40 वर्ष पूर्व पुराने बंदे के टूटने से ही किसानों की फसल बर्बाद हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मालन नदी अविरल बहे उसके लिए मालन नदी में किए गए अतिक्रमण को हटवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भाकीयू ने पहले मालन नदी के अविरल प्रवाह के लिए कार्यक्रम चलाया था। जल्दी ही दुबारा कार्यक्रम चलाया जाएगा। चौधरी दिगम्बर सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों को अधिकारियों से मिल कर पूरा कराया जायेगा। ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद राजपूत, चौधरी हितेश, मुकुल, ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमाईन, मनोज कुमार, बृजेश कुमार, श्याम सिंह, शैलेंद्र , दानिश, मिट्ठन, मोनू,गौरव, आदि साथ रहे।