मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए बैठक संपन्न

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि अधिकारी समय से पूर्व शांति समिति की बैठक अवश्य कर लें। अधिशासी अधिकारी भ्रमण कर मार्गो की स्थिति देखें। मार्गों में प्रकाश व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। वहीं मार्गों में नीचे आ रहे तारों को विद्युत विभाग समय से पहले ठीक करा ले ताकि कोई दुर्घटना ना घटित हो सके। जुलूस वाले मार्गो पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। सड़कों पर कहीं जलभराव की स्थिति ना रहे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का यह पर्व शांतिपूर्ण हम सब के सहयोग से मनाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जनपद में ताजियों की संख्या 28 है। ताजियों की ऊंचाई 12 से 15 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं किसी नई परंपरा का परिपालन नहीं किया जाएगा। जनपद हापुड़ में मोहर्रम पर निकाले जाने वालों की जुलूसों की संख्या 41 और मजलिसों की संख्या 48 है। मोहर्रम की महत्वपूर्ण तारीखें 28 और 29 जुलाई हैं। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सभी धर्मगुरु उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक