असामाजिक तत्वों ने अमृत सरोवर पर लगे एक सैकड़ा पौधे उखाड़े

ग्राम प्रधान ने चौकी लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग, कार्यवाही न होने पर डीएम से करेंगे शिकायत

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन. पर्यावरण को लेकर शहर में जहां एक तरफ जोर शोर से पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ असामाजिक तत्व अमृत सरोवर पर लगे पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर रहे हैं। राधाकुण्ड के गॉव कुंजेरा में करीब सात लाख रूपये की लागत से अमृत सरोवर बनाया गया यहाँ इंटरलॉकिंग तार फिनिशिंग, बैठने की व्यवस्था समेत हरियाली बनी रहे इसके लिए करीब दो सौ से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधा रोपे गए. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने अमृत सरोवर पर लगे पौधों को उखाड़ दिया। साथ ही सरोवर के चारों तरफ लगे तारों को भी तोड़ने का प्रयास किया गया.

ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल ने राधाकुण्ड पुलिस चौकी में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कारवाही की मांग की है उन्होंने कहा की अमृत सरोवर पर दो सौ से अधिक हरियालीदार पौधे रोपे गए. सभी पौधे हरियाली देने लगे लेकिन असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिये है. जिसकी शिकायत राधाकुण्ड पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई अगर कार्यवाही नहीं हुई तो जिलाधिकारी पुलकित खरे से मिलकर शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर पर असामाजिक तत्व घूमते रहते है अमृत सरोवर के रूप को बिगाड़ने में लगे हैँ असामाजिक तत्वों ने यह जानबूझकर पौधे उखाड़े हैं थाना पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक