
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। महेंद्र एन्कलेव ,शास्त्रीनगर गाजियाबाद स्तिथ युवान कराटे स्कूल में बेल्ट परीक्षा रखी गई lस्कूल के मुख्य कोच कृष्ण रावत ने बताया कि यह परीक्षा 3 घंटे चली जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना बेह्तरीन प्रदर्शन दिखाकर अच्छे अंक प्राप्त किए lजिसमें खिलाडियों ने आत्म रक्षा, तकनीकी एवं काता का प्रदर्शन किया l येलो बेल्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी रिया यादव, तृतीया शिवाच, अन्शिका, सृष्टि, अनस, प्रिंस, करण , अनसा , युवराज हैं lवहीं वन्शिका ने ऑरेंज बेल्ट हासिल की और ग्रीन बेल्ट प्रथम सची सिंह, शौर्य कुमार, दिव्यान्शु सोलंकी, ने हासिल की l ग्रीन बेल्ट द्वितीय यश त्यागी, प्रतिभा, भूमिका, अव्यान गुप्ता ने प्राप्त की l यह बेल्ट प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी मुख्य अतिथि गाजियाबाद कोर्ट की वकील श्रीमती हीना यादव जी ने वितरण किए l इस अवसर पर स्कूल के सभी पदाधिकारियों महासचिव राधा चौधरी, महेश सोनी, अजय त्यागी, लक्ष्मी वर्मा, विजय त्यागी ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l