मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधे जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए : दिनेश खटीक

सिकन्दरबाद। वन महोत्सव के तहत जिले में शनिवार को 31.83 पौधे का रोपण किया गया । जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण किया । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक तहसील के तहसील क्षेत्र के नयागांव मैं गोचर की भूमि पर पौधारोपण किया।
शनिवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक वन महोत्सव उत्सव के दौरान तहसील के देहात क्षेत्र के नयागांव में पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया लक्ष्मी राज सिंह व ग्राम प्रधान शशी देवी ने मंत्री का बुके देकर स्वागत किया वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय व फरीदपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रकृति को बचाने के लिए नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश को हरा भरा बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकल्प लिया है कि वह प्रदेश को हरा भरा बनाएंगे इसी के चलते जिले में 31.83 लाख पौधे लगाये जा रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि हर मनुष्य की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ पौधों की देखभाल करें और मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधे जरूर लगाना चाहिए और पौधे की देखभाल अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए तब तक वह बड़ा नहीं हो जाता इस मौके पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारा हमारे जीवन बहुत महत्वपूर्ण होते है । वह हमें ऑक्सीजन फल आदि देते हैं इसलिए हमें पौधे लगाने चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए । कार्यक्रम के तदुपरांत उपरांत मंत्री ने सभा ग्राम समाज की भूमि पर गोचर भूमि पर पीपल का पौधे लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया । वहीं विधायक लक्ष्मी राज सिंह डीएम चंद्रप्रकाश जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया एसडीएम रेनू सिंह डीएफओ ग्राम प्रधान शशी देवी में भी वृक्षारोपण किया और ग्राम प्रधान को पेड़ पौधों देख वाले पेड़ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी इसके अलावा नगर चेयरमैन प्रदीप दीक्षित ने किशन तालाब पर पौधरोपण किया वहीं अन्य विभागों ने भी पौधारोपण किया इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह जिला अध्यक्ष अनिल सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा सिसोदिया नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ग्राम प्रधान शशि देवी प्रधानपति अजय पाल सिंह सोनू शर्मा उज्जवल गॉड डॉ नरेश राम कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक