पौधारोपण करने से ही प्रदूषण का दानव एक दिन समाप्त हो जाएगा: जिला जज

जिला जज सहित न्यायिक अधिकारियों ने जनपद न्यायालय में किया पौधारोपण

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़।
उच्च न्यायालय/ मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण केे दिशा निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविन्द्र कुमार प्रथम ने न्यायिक अधिकारियों सहित जनपद न्यायालय में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जिला न्यायालय में नीम, आम, पीपल, आंवला आदि पौधे रोपित किये गये।
जिला जज रविन्द्र कुमार प्रथम ने कहा कि इस धरती की हरियाली को हमें संजोना ही नहीं बल्कि अपनी शस्य, श्यामला धरती को सजाना भी है। वर्तमान समय में प्रदूषण अपने अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है। जिसके कारण वायुमण्डल की हवा इतनी जहरीली हो गयी है कि वह अनेक प्रकार के रोगों की वाहक बन गयी है। इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है कि हम अपने आस-पास विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करें। जिससे दिन-प्रतिदिन इस धरती की हरियाली में वृद्धि होगी और स्वतः ही प्रदूषण का दानव सिमट कर एक दिन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष दस पौधे लगाने का और आजीवन उनकी देखरेख का संकल्प ले तो निश्चित रूप से इस धरती की हरियाली को वापस लाने में हम समर्थ होंगे। क्योंकि मानव और प्रकृति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों ही एक दूसरे के जीवन के पूरक हैं। प्रकृति विहीन वातावरण में मानव के अस्तित्व की कल्पना भी नही की जा सकती, ऐसी स्थिति में हम सभी का यह दायित्व है कि हम प्रकृति की हरीतिमा को निरन्तर बढ़ाने में अपना योगदान करते रहे और प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूप से परित्याग करें, यहीं धरती माँ की सबसे बड़ी सेवा होगी। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा ने कहा कि विभिन्न तरह के अभियान या फिर किसी के कहने में आकर हम पौधारोपण तो कर देते है, लेकिन कुछ दिन बाद हमें याद भी नही रहता है कि हमने कोई पौधा भी लगाया था। पौधा रोपण का उद्देश्य केवल पौधा लगाने भर से पूरा नहीं होता। पौधारोपण का मतलब है कि बच्चे की तरह पौधे की जिम्मेदारी उठायी जाये तब जाकर वास्तविक रूप से पौधा रोपण का उद्देश्य पूर्ण होगा। साथ ही सभी ने भविष्य में इस धरती की हरीतिमा को बढ़ाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अनिता राज द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय के बाहर पौधारोपण किया गया एवं समस्त कर्मचारीगण को पौधारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय अमित पाल सिंह, अपर जिला जज प्रथम विपिन कुमार, अपर जिला जज/पोक्सो एक्ट तृतीय कमलेश कुमार, हापुड़, अपर जिला जज द्वितीय मृदुल दुबे, श्री उमाकान्त जिन्दल, अपर जिला जज/एस.सी.एस.टी एक्ट उमाकांत जिंदल, अपर जिला जज/पोक्सो एक्ट प्रथम श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम डॉ. रीमा बंसल, अपर जिला जज/एफटीसी द्वितीय राखी चौहान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक