शार्ट सर्किट होने से फटा गैस सेलन्डर, थाने में लगी भंयकर आग

विस्फोट से दहल उठा थाना परिसर व आस पास का क्षेत्र

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। थाना परिसर में शार्ट सर्किट होने से भंयकर आग लग गई। आग की चपेट मे आने से दो कांस्टेबल झुलस गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

शनिवार देर शाम मैस के पास शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया। आग की चपेट मे आने से मालखना, सीज व लावारिश खड़ी बाइक आग का गोला बनके फटने लगी। विस्फोट की अवाज से आस पास मे हडकंप मंच गया। जिसे देखर आस पास के लोग थाने की तरफ दौडें। वही, लोगों का कहना है कि गैस सेलन्डर फटने से हादसा हुआ है। हादसे की चपेट मे आने से कांस्टेबल केशव अत्री व सुमित राजोरिया आग मे झुलस गए। जिन्हें नगर के प्राईवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गनीमत है कि दोनों सिपाही खतरे से बाहर है। खबर लिखे जाने तक आइजी, एडीजी, एसएसपी मौके पर मौजूद थे।

घटना की सूचना पाकर एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने थाने में पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। जिसके बाद एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाहियों का हाल जाना। एसएसपी को बताया कि शार्ट सर्किट होने से गैस सैलन्डर में आग लग गई। जिससे गैस सैलन्डर फट गया। जिससे थानेके मालखाने समेत अन्य जगहों पर भंयकर आग लग गई।

मालखाने में लगी आग से हुआ भारी नुकसान
आग लगने से मालखाने में मौजूद सभी समान जलकर राख हो गया। जिसमें दास्तावेज, राइफल, लैपटाप, कारतूस समेत जरूरी समान जलकर राख हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक