नशेड़ी ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात ।थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्यारोपी नशे का आदी बताया जा रहा है ।पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है । थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी कुशलपाल का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व थाना स्योहारा के ग्राम बेरखेड़ा निवासी अतर सिंह की पुत्री गीता पाल के साथ हुआ था। रविवार की रात्रि कुशल पाल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का पता सुबह को चला। बताया जाता है कि हत्या करने के बाद युवक ने डायल 112 खुद ही सूचना दी। कुशल पाल का पिता विशन पाल घर पर नहीं था तथा उसका भाई दूसरे घर में सोया हुआ था।कुशल पाल ने घटना की सूचना अपनी बहन को फोन पर दी। बहन द्वारा छोटे भाई को फोन पर सूचना दी गई तब परिजनों को घटना का पता चला। ग्रामवासियों के अनुसार कुशल पाल शराब पीने का आदी था। इस बात को लेकर पति पत्नी में मनमुटाव चलता रहता था। कुछ दिन पूर्व भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। 2 दिन पूर्व भी गीता के परिजन कुशलपाल को समझा कर गए थे। मृतका के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 3 साल की तथा छोटा बेटा 1 साल का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, सीओ नगीना संग्राम सिंह, थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक