
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात (बिजनौर ): नेशनल हाईवे 74 पर गांव सिकंदरपुर के पास अज्ञात वाहन ने थ्रीव्हीलर में टक्कर मार दी । हादसे में मां, पुत्र और पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
घायल रोहित स्वजन और साले के साथ ऋषिकेश एम्स में अपनी दवाई लेने जा रहा था।
जिला अमरोहा के मंडी धनौरा के मोहल्ला सैनी नगर मडोईयो रोड शेरपुर चुंगी निवासी रोहित सैनी पुत्र ओमकार सैनी सोमवार रात पत्नी, तीन बच्चो और अपने साले हसनपुर के जकडी अड्डा निवासी विकास कुमार को साथ लेकर थ्री व्हीलर से ऋषिकेश एम्स में अपनी दवाई लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे 74 पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर मोड़ के पास रात्रि लगभग साढे बारह बजे शिव मंदिर के सामने पहुंचा तो तभी उनके थ्रीव्हीलर में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्करा मार दी। जिसके बाद थ्रीव्हीलर हाईवे किनारे पलट गया और चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणो ने घटना की सूचना अकबराबाद पुलिस चौकी पर दी। सूचना पर दारोगा जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस से हादसे में घायल रोहित सैनी उसकी पत्नी मीरा सैनी,पुत्री प्रिया सैनी और माही सैनी, पुत्र शिवम सैनी, तथा रोहित का साला विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने 32 वर्षीय मीरा, उसके पांच वर्षीय बेटे शिवम सैनी, सात वर्षीय पुत्री प्रिया सैनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहित, माही और विकास को मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में 30 वर्षीय विकास की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिनमें घायल रोहित कुमार गजरौला की टेवा कंपनी में मशीन चलाने का काम करता है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने घायल रोहित के पिता ओमकार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।