
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति किरतपुर के 9 संचालकों के चुनाव के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। सहकारी समिति कार्यालय में संचालक मंडल के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पीठासीन अधिकारी सोकेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 9 संचालकों के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 11 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए। 28 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 31 जुलाई को होगा। उसके बाद ही मतपत्रों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सभापति और उप सभापति पद का चुनाव एक अगस्त को होगा।