पीलीभीत : सात अगस्त से चलेगा स्वास्थ्य विभाग का सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। नवजात शिशु लेकर गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को जिले भर में मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अभियान को लेकर सीएमओ ने बैठक की, उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक निशा निर्देश भी दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।

प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर व तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। डिप्टी सीएमओ डॉ. एस. के. सिंह ने बताया कि मिशन इंद्र धनुष अभियान जनपद के सभी ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों व मलिन बस्तियों में चला जाएगा। जनपद में हेड काउनट सर्वे में 0 से 5 वर्ष के 289469 बच्चें मिले जिनमें 11877 बच्चें एवं 3174 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य है।

शून्य से पांच वर्ष तक के छूटे बच्चों और गर्भवती को लगाए जाएंगे टीके

अभियान में विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां पर किसी कारण से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिला टीका करण से वंचित हैं। अभियान के दौरान बुधवार एवं शनिवार के दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण की भांति 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 10 प्रकार की वैक्सीन से लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। यूनिसेफ से डीएमसी इरशाद ने धर्म गुरुओं से सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान में सहयोग करने की मांग की, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास, विभाग के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र रोटरी क्लब, उद्योग व्यापार मंडल, केमिस्ट एसोसिएशन, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस से अनुरोध है कि छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराने में सहयोग करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार, डिप्टी सीएमओ, डॉ. एस.के सिंह, सुशील पाल डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें