अगौता थाने में नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा

अगौता। मंगलवार को अगौता थाने में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। दरअसल थाने में स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के जन सहयोग द्वारा पुलिस स्टाफ को बेठने के लिए उपनिरीक्षक कक्ष,होमगार्ड कक्ष व ई-मालखाने का निर्माण कराया है। एसएसपी ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि स्टाफ की सुविधाओं के लिए जन सहयोग द्वारा कक्ष का निर्माण कराया गया है जो कि बडी प्रसन्नता की बात है पुलिस भी फरियादियों के लिए हमेशा सेवा में तत्पर है किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें पुलिस द्वारा तुरंत उनकी सहायता की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पूरे पुलिस प्रागंण का निरीक्षण किया व नवनिर्मित ई-मालखाने के बारे सारी जानकारी आपरेटर से ली एवं लिपिक कार्यालय में रजिस्टर चैक कर मुकदमा अपराध संख्या इत्यादि के बारे जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रनाथ तिवारी, आसपास के थानों की पुलिस व अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सक्सेना के साथ समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक