एसवीयू ने इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर की रेड,कई ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी

पटना (हि.स.)।दक्षिण बिहार पावर ड्रिस्टूबूयूशन लिमिटेड ( एसपीपीडीसीएल) के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के बांका, पूर्णिया और भागलपुर स्थित आवास एवं घर पर गुरुवार सुबह विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू)ने छापेमारी की है।

कार्यपालक अभियंता पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप में विशेष सतर्कता इकाई पटना ने मामला दर्ज किया है।बांका में पदस्थापित संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ अवैध रूप से लगभग 1,03,89,713 रुपये की बड़ी संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। कहा जाता है कि यह उनकी आय के ज्ञात कानूनी स्रोतों से अधिक है।

संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ हुई जांच में विशेष सतर्कता इकाई ने पाया है कि उन्होंने चल और अचल संपत्तियां पटना (दानापुर) और अन्य जगहों पर बनाई हैं। बांका, पूर्णिया और भागलपुर में आरोपित के कार्यालय और आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है। विशेष न्यायाधीश निगरानी का न्यायालय,पटना द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर विशेष सतर्कता इकाई की यह कार्रवाई हुई है। आरोपित संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ पीसी अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) के 13(1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले