राजनैतिक संकट के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत को अस्पताल से मिली छुट्टी 

महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी की लेकर खींचतान जारी है। राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुंबई के लीलावती अस्पताल से निकलने के बाद एकबार फिर संजय राउत अपने आक्रामक रुख में दिखे। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।

महाराष्ट्र में जारी किस्सा कुर्सी का

महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए परेशान शिवसेना को कांग्रेस-एनसीपी ने बीच मजधार छोड़ दिया है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के साथ मंगलवार को कांग्रेस-एनसीपी ने साफ कर दिया कि शिवसेना के साथ कई बिंदुओं पर स्थित अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लिहाजा जब तक यह बिंदु साफ नहीं हो जाते, शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर विचार नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक