कानपुर : डेंगू सहित चिकनगुनिया का प्रकोप, ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या

कानपुर। डेंगू मरीजों के साथ साथ चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में डेंगू मरीजों की 100 से अधिक की संख्या हो गयी। वहीं, बुखार में आने वाले आधे से अधिक मरीजों में चिकनगुनिया के लक्षण है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर चिकनगुनिया के मात्र दो मरीज ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हैलट अस्पताल की ओपीडी में रोजाना कुल मरीजों में मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग सभी बुखार के मरीजों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

सबसे ज्यादा बुखार में मरीज के घुटने व शरीर के जोड़ों में दर्द की शिकायत आ रही है। ऐसे आधे से अधिक मरीज हैं, जिनके अंदर चिकनगुनिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वही, मरीजों में डेंगू व वायरल फीवर के मरीज  चिकनगुनिया से कम है। शरीर में पड़ रहे लाल चकत्ते मरीज को शरीर दर्द के साथ लाल चकत्ते पड़ना, चक्कर आना, बीपी लो होना जैसी शिकायतें भी आ रही है।

बहुत से मरीज इलाज में लापरवाही कर रहे हैं, जिसके कारण उनमें समस्याएं अधिक आ रही हैं या फिर जो मरीज मेडिकल स्टोर की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं उन मरीजों को भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।डॉक्टरों की माने तो इन दिनों उमस बहुत ज्यादा हो रही है और जब बरसात के बाद उमस बढ़ती है तो मौसम के साथ-साथ मच्छर भी बढ़ने लगते हैं, जब मच्छर बढ़ते हैं तो यह ज्यादा लोगों पर अटैक करते हैं, जिसकी इम्युनिटी पावर कमजोर होती है।

उसको वायरस जल्दी अटैक कर जाता है।डॉक्टर ने बताया कि यह वाइयरस इंसान से मच्छर के अंदर जाता है, जब कोई डेंगू मच्छर किसी इंसान को काटता है और फिर वह इंसान डेंगू की चपेट में आ जाता है। उसके बाद कोई मच्छर उस व्यक्ति को काटता है तो उस मच्छर में डेंगू वायरस आ जाता है और फिर वह मच्छर किसी अन्य आदमी को काटकर उसके अंदर डेंगू वायरस दे देता है। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें