- पर्यावरण में प्रदूषण रोकने के लिये गन्ना फसल अवशेष जलाना भी प्रतिबंधित
- अधिकारी गन्ना किसानों को जागरूक करने की चला रहे है मुहिम
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। पराली के बाद पताली जलाने के मामले में किसानों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अधिकारी गन्ना किसानों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे है। रविवार को गन्ना उपायुक्त बरेली राजीव रॉय ने पीलीभीत का निरीक्षण किया, उन्होंने गन्ना किसानों से मिलकर फसल अवशेष खेत में न जलाने की अपील की है, इसके साथ ही डीसीओ खुशीराम भार्गव को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
किसानों को बताया गया कि गन्ना पत्ती जलाने से ज़मीन का तापमान बढ़ता है और खेत में मौजूद मित्र कीट मर जाते है। ज़मीन की उपजाऊ शक्ति कम होती है। जनपद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि गन्ना पर्वेक्षको को गन्ना फसल की पत्ती जलने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक करें।
चीनी मिलो में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर किसानों को गन्ने की पत्ती खेतो मंे न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके बावजूद किसान गन्ना कटाई करने के बाद खेतों में फसल अवशेष जलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश है। ऐसे गन्ना किसानों का सट्टा भी बंद करने के सख्त निर्देश दिये गए है।
जिले भर में हुई कार्रवाई के दौरान गन्ना किसान राम चन्द्र पुत्र बद्री प्रसाद ग्राम सनगवां बीसलपुर, मदन लाल पुत्र सियाराम ग्राम अकबराबाद बीसलपुर, रामबाहादुर पुत्र पोथी राम ग्राम भगोतीपुर बीसलपुर, सुधीर कुमार पुत्र सुनील कुमार मुड़िया हुलास बीसलपुर, राजेश शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला सनगवां बीसलपुर, मुकेश कुमार पुत्र छोटे जादौपुर बीसलपुर, परमजीत कौर अमरिया के गन्ना सट्टो पर पर्ची रोक दी गई। साथ ही सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व क्षेत्रीय चीनी मिल की जिम्मेदारी तय की गई है।
बयान- खुशीराम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी
गन्ने के अवशेष खेत में जलाने के मामले में सात किसानों पर कार्रवाई की गई है, बार-बार कहने के बावजूद न मानने वाले किसानों के सट्टे सस्पेंड कर दिये है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X