भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव सुआवाला निवासी एक युवती ने अपने भाई पर बिना बताएं खाते से दस हजार निकालने सहित गाली गलौज कर मारपीट का आरोप लगाते हुए भाई भाभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।गौरतलब है कि गांव सुआवाला निवासी युवती छाया पुत्री वीर सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई कपिल कुमार ने उसके खाते से बिना बताये दस हजार रूपये निकाल लिये थे। 14 जनवरी को दोपहर जब उसने अपने रूपये अपने भाई से मांगे तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। शोर शराबे की आवाज सुनकर पीड़िता को बचाने बीना वहां पर पहुंच गई। पायल ने बिना पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर कोतवाल राजकुमार सरोज ने रिपोर्ट दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।