प्रेम मंदिर के समीप कोठरी में मिला अज्ञात युवक का शव

भास्कर समाचार सेवा

पुलिस जुटी युवक के शव की शिनाख्त में, युवक की हत्या किए जाने की आशंका

वृंदावन । थाना वृंदावन के रमणरेती चौकी क्षेत्र स्थित नंदनवन कट के समीप प्रेम मंदिर के पास झाड़ियों में बनी खंडरनुमा कोठरी में अज्ञात युवक का हत्या कर शव फेके जाने का मामला प्रकाश में आया है। शब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर शिनाख्त शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पीआरबी सख्या 4192 को सूचना मिली की खून से लथपथ अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव नंदनवन कट के समीप स्थित झाड़ियों में बनी खंडर नुमा कोठरी में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही व चौकी इंचार्ज शिव शरण सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

वही मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक ने बताया की मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। जिसके सिर पर चोट के निशान मिले है। पंचनामाभर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा। जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना