पूजित अक्षत का नागरिकों ने अपूर्व श्रद्धा के साथ किया जोरदार स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

ग्रेटर नोएडा। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर तैयारियों में हजारों लोग हिस्‍सा ले रहे हैं।ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पैरामाउंट गोल्‍फ फोरेस्‍टे सोसायटी में पूजित अक्षत का सोसायटीवासियों ने अपूर्व श्रद्धा के साथ जोरदार स्‍वागत किया। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के स्‍वयंसेवक अक्षत पात्र लेकर पहुंचे। इस दौरान हर घर में अक्षत और भगवान राम की तस्‍वीरें भी बांटी गईं। लोगों का कहना था कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन वे सोसायटी में भी दीवाली मनाएंगे। यह हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है कि श्रीराम लौट आए हैं। एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा ने कहा कि अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर पूरा देश उत्‍साहित है। ऐसे में नोएडा से भी इस हवन में आहूति दी जाएगी। एसकेए ग्रीनआर्क सोसायटी में अक्षत पात्र का जोरदार स्‍वागत हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना