
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर।नगर नूरपुर का ऐतिहासिक मेन बुद्ध बाजार अब अवैध पार्किंग का अड्डा बन चुका है।बाजार मे दो पहिया वाहन के साथ साथ चौपहिया वाहन स्वामियों ने भी कब्जा कर रखा है। स्थिति यह है की बाजार पूरी तरह पार्किंग का अड्डा बन चुका है।इस संबंध मे दुकानदार पालिका को शिकायत कर चुके है। हमारे नूरपुर संवाददाता के अनुसार एसपी को पत्र भी देकर पार्किंग को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर चुके है।लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है।दुकानदारो ने बताया कि नगर नूरपुर का सबसे पहला व पुराना ऐतिहासिक बुद्ध बाजार आज अवैध पार्किंग का रूप ले रहा है।उन्होने बताया की मोहल्ला मोहम्मद नगर बुद्ध बाजार नूरपुर की पुरानी आराजी है।जहा सदियो से बुद्ध बाजार लगता चला आ रहा है।ओर नूरपुर की पहचान इस ऐतिहासिक बुद्ध बाजार से ही बनी चली आ रही है।जँहा शुरु से आज तक शनिवार व बुद्धवार को ऐतिहासिक बाजार लगते चले आ रहे है।साथ ही यहा पर सब्जी कपङा व बूरे बताशे की दुकाने भी लगती आ रही है।जहाँ खरीदारी करने के लिए नगर क्षेत्र के दुर दराज से लोग खरीदारी करने आते थे।जिससे बाजार मे रोनक व चहल-पहल बनी रहती थी।जिससे दुकानदारो का पालन पोषण चल रहा था।पत्र मे कहा गया था की पिछले कुछ समय से इस ऐतिहासिक बुद्ध बाजार मे लोगो ने अपनी दबंगई के चलते चौपहिया दो पहिया वाहन खङा करना शुरु कर दिया है।ओर चोबीस घंटे वाहन खङे रहते है।जब दुकानदार इन वाहनो को हटाने के लिये कहते है तो वाहन चालक फौजदारी पर उतारू हो जाते है।कहा की सदियो पुराना ऐतिहासिक बुद्ध बाजार आज एक पार्किंग का विशाल रूप मे तब्दील है चुका है।ओर मार्केट मे दुकानदार खाली बैठै रहते है।दुकानदारो ने नगर पालिका को शिकायत दे चुके है।साथ ही एसपी सीटी से भी मांग कर चुके है की इस ऐतिहासिक बुद्ध बाजार से अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को हटवाकर बुद्ध बाजार को अपने पुराने जीवन मे लाने व बुद्ध बाजार व शनि बाजार को दोबारा लगवाने हेतु पालिका को दिशा निर्देश दिए जाए।जिससे यह ऐतिहासिक बाजार मे फिर से रोनक बनी रहे।