भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राजकुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कटारमाल नवाबपुरा मार्ग पर स्थित कादराबाद के समीप एक पिक अप गाड़ी में अवैध रूप से भरी ढाक,रोहणी,महुआ की हजारों रुपयों की लकड़ियों के साथ आरोपी ड्राईवर को धर दबोचा। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजकुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात एसएसआई श्रीपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एसएसआई श्रीपाल सिंह ने कटारमाल नवाबपुरा मार्ग पर स्थित कादराबाद के समीप एक पिक अप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी लेकर आरोपी ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस टीम ने गाड़ी को अवैध रूप से भरी ढाक, रोहणी,महुआ की लकड़ियों सहित ड्राईवर को धर दबोचा जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम छिन्दर पुत्र हरनेक सिंह निवासी गांव चम्पतपुर चकला थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर बताया। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी द्वारा वन क्षेत्र साहूवाला रेंज से लकड़ियों को चोरी कर ठाकुरद्वारा के पास बेचा जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि वन क्षेत्र साहूवालारेंज में हर रोज आरोपी सहित आरोपी के साथियों द्वारा लाखों रुपए की लकड़ियां चोरी कर बेची जा रही है। लकड़ियों को चोरी कर कटवाने में कुछ वन कर्मियों का भी हाथ बताया जा रहा है। उधर वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि ढाक, रोहणी,महुआ लकड़ियों को आरोपी बेचने जा रहे थे। बाजार मार्किट में एक कुंटल लकड़ियों की कीमत पांच सौ रुपया की लगभग है आरोपियों के पास से 25 कुंटल ढाक, रोहणी,महुआ की लकड़ियां बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग साढ़े बारह हजार रूपए है। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में हल्का इंचार्ज एसएसआई श्रीपाल सिंह,कांस्टेबल शुभम चौधरी तथा राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।