भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर सड़क सुरक्षा मां के तहत सोमवार को जिले भर में विभिन्न स्तरों पर मानव श्रृंखला का आयोजन कर सड़क सुरक्षा की शपथ ली इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया पुरकाजी कस्बे के मुख्य कार्यक्रम लाल सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाने हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाई गई एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई. इस श्रंखला को कॉलेज के प्रबंधक श्यामसुंदर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के छात्र छत्राओ ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, प्रीति चौधरी हरियोगवीर,रेवती रमण, अनूप गोयल,वरिष्ठ शिक्षक धीरज गर्ग,विनोद पाल,राकेश शर्मा,अर्चना शर्मा,भावना त्यागी रीना शर्मा,प्रदीप चौधरी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।