गोंडा : स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रधान ने उठाया सवाल

गोंडा। शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख जुगरानी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चर्चा के बाद सदस्यों ने 22 करोड रुपयों की विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की। लालपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी ने गांव में सिंचाई विभाग की टूटी पुलिया का मामला उठाया। समस्या को कार्यवाही में नोट कराते हुए सांसद ने कहा इसका जल्द निस्तारण होना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रधान संघ ने जिला अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने उठाते हुए कहा गांवों में अभीतक ग्राम स्वच्छता समिति व अनटाइड फंड का खाता नहीं खुल सका है। खाता न खुलने से गांव के स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। अधीक्षक डाण् महेंद्र सिंह यादव ने एक सप्ताह में सभी गांवों में खाता खुल जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों से कहा कि सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए। इसे अधिकारी गंभीरता से ले। सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने कहा कि गांव में विश्वकर्मा योजना से जुड़े लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता से होना चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में प्रत्येक पात्र किसानों चयन कर उन तक लाभ पहुंचाया जाय। जिला विकास अधिकारी शुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वीकृति 22 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं में 10 करोड़ रुपयों की धनराशि क्षेत्र पंचायत से मनरेगा योजना के तहत जल संचयन, पर्यावरण, मेडबंदी, समतलीकरण, बागवानी, पौधरोपण, अन्नपूर्णा भवन, नाली व खड़ंजा निर्माण पर व्यय की जानी है। 12 करोड़ रुपयों की धनराशि राज्य वित्त व पंद्रहवां वित्त आयोग से क्षेत्र व ग्रांम पंचायतों को जोड़कर खर्च की जायेगी। इसमें सीसी रोड, इंटरलांकिग, नाली, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, वाटर कूलर व स्वच्छता से जुड़ी योजनाएं शामिल की जा रही हैं। बैडक में भवानी भीख शुक्ल, शुशील सिंह, वकार खां, रुप नरायन, अंकुर तिवारी, सत्यजीत पांडे, श्रवण कुमार तिवारी, राम सभा, छल्लू तिवारी, विपिन, राजेश व शिव भगवान सहित अन्य शामिल रहे।

प्रधान संघ से ज्ञापन सौंपा

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को प्रधानों से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा मनरेगा योजना में 60 व 40 अनुपात में पक्के कार्य की संस्तुति दी जाय। ब्लाक परिसर में प्रधानों के बैठने के लिए कार्यालय उपलब्ध कराया जाय। ब्लाक परिसर में स्वच्छ पेयजल की ब्यवस्था की जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें