स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मॉकड्रिल का प्रदर्शन कर आपदाओं से बचाव के तरीके बताये

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। प्राथमिक विद्यालय औधूता में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था टाइम्स प्रो द्वारा छात्र छात्राओं को आपदाओं व अग्नि से बचाव के सम्बंध में मॉकड्रिल का प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्निशमन अधिकारी जे. एस. तोमर व भारत स्काउट और गाइड के लीडर ट्रेनर व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सोलंकी व मास्टर ट्रेनर मुकेश चन्द के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी कोसीकलां जे. एस. तोमर ने विभिन्न आपदाओं से बचाव के सम्बंध में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने आग से बचने के सुझाव, आग के प्रकार, फायर एक्सक्यूजर का प्रयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अलावा एल पी जी गैस सिलेंडर में आग लगाकर मॉकड्रिल के माध्यम से आग बुझाने का प्रदर्शन भी बेहतर तरीके से करके दिखाया। इन आपदाओं से हम कैसे बचाव कर सकते हैं, इसके बारे में प्रदर्शन करके भी दिखाया गया। इसके अलावा फायरमैन अनूप कुमार व प्रशिक्षक मुकेश चंद द्वारा घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से किस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं, इसका भी प्रदर्शन करके दिखाया गया। इसके अलावा स्काउट गाइड के लीडर ट्रेनर व प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सोलंकी ने कहा कि आपदाएं किसी तरह की हों वे पूरे देश को प्रभावित करती हैं। आपदाओं से स्कूलों को बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आपदाओं को समझना ही उनसे बचाव में सहायक होता है। इसके लिए हमें सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों से भी मॉकड्रिल का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार सोलंकी व संचालन देवेन्द्र सिंह बघेल ने किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, रामकृष्ण, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, श्याम प्रकाश, मुकेश चंद, ध्रुव, आकाश, मनीष, संजय, पंकज,चिराग, अमन, राजा, निशा, भावना, प्रीती, वर्षा, सोनाली, उमा, कृष्णा, डॉली, शबनम, रितेश, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें