भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। बृहस्पतिवार देर शाम बान के पुल की साइड में बनाए गए अस्थाई मार्ग पर एक ट्रक फंस गया। इसके कारण जाम लग गया। रात में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह एक तरफ से मार्ग चालू कराया। रात्रि में एक दूसरा ट्रक इस मार्ग पर फंस गया। इसके बाद ट्रक, बस तथा बड़े वाहन नहीं निकल पाए। जाम लगभग 1 किलोमीटर दूर तक लग गया। एक ओर ग्राम डेहरी तक वाहनों की कतार लग गई तो दूसरी ओर एमपीएस ग्लोबल स्कूल तक वाहन खड़े हो गए।इस दौरान काफी वाहन चालक किरतपुर मार्ग पर स्थित नहर से बाया आलोपुर, अकबराबाद होते हुए नगीना गए। जाम के कारण नहटोर मार्ग भी बंद हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। फंसे हुए ट्रक को जेसीबी से खिंचवाया गया। बृहस्पतिवार को हुई बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ फैल गया था जिसके कारण दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर गए। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि जरा सी बारिश होने पर बान नदी के पुल के आसपास ऐसी ही स्थिति बन जाती है। बान के पुल पर काफी समय से कार्य चल रहा है लेकिन पुल यातायात के लिए शुरू नहीं हो पाया है।
खबरें और भी हैं...
अमित शाह की अध्यक्षता में एनईसी की 72वीं बैठक शुरू
देश, बड़ी खबर