हरियाणा क्राइम बांच पुलिस ने वृंदावन से तीन युवकों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । फरीदाबाद से दर्शनार्थ आए युवक को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वृंदावन से तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जाता है कि बीती 3 फरवरी को सागरपुर फरीदाबाद निवासी खजान सिंह का पुत्र रोहताश वृंदावन दर्शन और परिक्रमा करने आया था। इसी दौरान परिक्रमा करते समय उसकी मुलाकात विवेक और विष्णु नामक युवक से हुई। उन्होंने रोहतास को अकेला पाकर अपने कब्जे में ले लिया और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके घर की जानकारी ले ली। शातिर युवकों ने रोहतास के घर पर फोन करते हुए उसे पुलिस गिरफ्त में बताते हुए छोड़े जाने के एवज में बीस हजार रूपए की मांग की। पहली बार रोहतास के भतीजे दीपक ने युवकों द्वारा बताए गए फोन नंबर पर पे फोन से 5000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद युवकों ने दुबारा रुपयों की मांग की गई। शक होने पर दीपक के पिता राज सिंह ने थाना सदर बल्लभगढ़ सेंट्रल में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पर हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने साइबर सेल के साथ पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी और लोकेशन के आधार पर वृंदावन के परिक्रमा मार्ग से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुख्ता सबूत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने तीन युवकों को संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार कर फरीदाबाद सेशन कोर्ट में पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट