सनशाइन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला नजीबाबाद में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 11 के छात्रो द्वारा कक्षा 12 के छात्रो को फेयरवेल पार्टी दी गई।
फेयरवेल पार्टी में मिस्टर फेयरवेल तुषार और मिस फेयरवेल इकरा को चुना गया
कक्षा 12 के छात्रो ने म्यूजिकल चेयर गेम भाग लिया। जिसमे तनिष्का को विजयी घोषित किया गया। कक्षा 12 के छात्रो छात्राओ लवकुश, अयान,तुषार, मनप्रकाश, जैनुल,इकरा,तनिष्का, कामनी,जसप्रीत,जोया आदि ने नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की छात्रा अल्फीजा एवम साक्षी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, कक्षा 11 के छात्र पंकज ने अपने सीनियर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के एम डी विनोद मित्तल एवम प्रिंसिपल आलोक अग्रवाल ने कक्षा 12 के छात्रो की भविष्य में सफलता की कामना की तथा सभी बच्चों को आगामी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन अलफीजा व अयान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद मित्तल ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं नरेंद, अनु सिंघल,पिंकी शर्मा ,प्रिंसी आर्य,निधि अग्रवाल,वासू गुप्ता,माधवी वर्मा,मोनिका शर्मा,पूनम,नेहा,सुरभि, रेनू,हिनामी,नीलम,रिया,खुशबू ,व अभिषेक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट