
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/किरतपुर।
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अक्षिति सिंघल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एस एम अकादमी किरतपुर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में साइबर क्राइम और कैसे इंटरनेट का सही प्रयोग किया जाए आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में अक्षिति सिंघल ने साइबर क्राइम में अंग्रेजी में भाषण दे कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रीतियोगिता के निर्णायक शाहाना, हैदर और जितेंद्र रहे। प्रतियोगिता जैनब के निर्देशन में संपन्न हुई । अक्षिति सिंघल को अकादमी के प्रबंधक राजीव चौहान एडवोकेट और प्रिंसिपल प्रेमराज राजपूत ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।