जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किए थे कड़े इंतजाम


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। उत्तराखंड में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन फिर से अलर्ट हों गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सीओ अर्चना सिंह,कोतवाल राजकुमार सरोज के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों व संवेदनशील इलाकों का पैदल भ्रमण कर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस टीम ने पैदल फ्लैग मार्च निकाल सुरक्षा का जायजा लिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन फिर से अलर्ट हों गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सीओ अर्चना सिंह कोतवाल राजकुमार सरोज, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश चौहान कस्बा इंचार्ज सुमित राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया। शुक्रवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। अचानक फ्लैग मार्च होता देख नगरवासियों में चर्चाओ का बाजार गर्म रहा। वही सुरक्षा की दृष्टि से जुमे की नमाज के समय नगर में मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस की तैनाती रहीं। कोतवाल राजकुमार सरोज का कहना है कि कोई भी व्यक्ति किसी स्थान पर भीड़ जमा कर हंगामा या उपद्रव करने का प्रयास ना करें इसकी मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। धार्मिक स्थलों के नजदीक कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस की टीमें तैनात रहीं उन्होंने कहा कि कि शासन स्तर से सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति एक साथ एकत्र होकर सड़कों पर नहीं निकलेंगे चेतावनी दी है कि यदि किसी भी सामाजिक तत्व ने नगर की शांति व्यवस्था को भंग करने की जुर्रत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट