शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत आज एस. डी. मैनेजमेंट के सभागार में स्वयं सहायता समूह एवं एन.जी.ओ.संपर्क कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के महिला संगठनों ,एनजीओ तथा स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति के सम्मान और कल्याण के लिए सर्वाधिक कार्य किए हैं। और उनको तैतीस प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है । जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जिस घर और समाज में नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं । कार्यक्रम को जिला जिला अध्यक्ष डा.सुधीर सैनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता सैनी,पूर्व विधायक, मिथलेश पाल, सपना कश्यप, साहब सिंह पुंडीर ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम क्षेत्रीय संयोजक, सुभाष चंद शर्मा, देवव्रत त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष सहित अनेक महिला संगठन ,भाजपा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट