अवैध खनन की वजह से टूटी पुलिया किसान संगठन ने किया जमकर विरोध

भास्कर समाचार सेवा

पुरक़ाज़ी भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने धरना दिया बताते चले कि खाईखेड़ी मार्ग पर स्थित श्मशान घाट के निकट की पुलिया अवैध खनन के बड़े ट्रक नुमा डंपर की वजह से पुलिया ध्वस्त हो गई! पुलिया ध्वस्त होने से पुरक़ाज़ी से खाईखेड़ी रोड वे पुरकाजी जंगल मार्ग का आवागमन रुक गया है! जिससे किसानों को बडी समस्या का सामना करना पड रहा है ! वही किसान नेताओ ने एसडीएम सदर को मोके पर बुलाकर टूटी पुलिया को दिखाते हुए जल्द जल्द से ठिक कराने की बात पर अड़े रहे! वही एसडीएम सदर ने टूटी पुलिया को आरजी तोर पर शुरू कराने का काम साथ के साथ करा दिया है। तथा पुलिया को लगभग 25 दिन में पक्की कराने का आश्वासन दिया! एसडीएम सदर परमानंद झा के इस आश्वासन पर किसान नेताओं ने धरना समाप्त किया! धरने में मुख्य रूप से किसान यूनियन प्रदेश महासचिव जहीर फारुकी, मोनू प्रधान, अहसान, अफसर, राजा गुर्जर आदि किसान नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट