
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिलने पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने बताया कि किसानों के मसीहा को भारत रत्न मिलने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है । हम इस सराहनीय कार्य का स्वागत करते हैं। वही उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में जो घटना हुई है उसके लिए हम दुख व्यक्त करते हैं और हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि निपक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और किसी बेगुनाह को ना फसाया जाए। इस अवसर पर अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा प्रत्याशी, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष, आमिर अली इदरीसी आदि लोग मौजूद रहे।