राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर गत बालिकाओं की सुरक्षा के लिये सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया


भास्कर समाचार सेवा 

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर गत बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज काकडा,शाहपुर में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये दिलाई गई शपथ। सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में सफल प्रतिभागियों फुरसत, सालिया, वंशिका, फिज़ा ,समरीन, मुस्कान, इरम, साइमा एवम प्रियांशी को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, काकड़ा मे जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के मार्गदर्शन मे। सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रा फुरसत द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज , काकड़ा की प्रधानाचार्य मंजुला मलिक , प्रवक्ता मीनाक्षी,अंजली,रवीना,काजल एवम शीबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक,बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट