
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को शिवसेना वभगवा रक्षा वाहिनी ने दी श्रद्धांजलि नगर के तुलसी धाम में शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा व भगवा रक्षा वाहिनी के,जिला अध्यक्ष सौरभ राय के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और समस्त देशवासियों से अपील की गई की 14 फरवरी को हमेशा वैलेंटाइन डे को भूलकर के अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। और मां सरस्वती का गुणगान करें इसी के साथ-साथ सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई भी दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में बिट्टू सिखेड़ा सौरभ राय योगेंद्र कुमार अमित तिवारी भारत राजपूत नितिन वर्मा सार्थक अरोड़ा यश कुमार मोहित कुमार शुभम कुमार विनय चौहान अमरीश त्यागी मनोज धीमान गौरव ठाकुर आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।